
जोधपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र जोधपुर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए शहर में सभी बाजारों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि वे मौजूदा हालात को गंभीरता से लेते हुए अपने घरों में ही रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोह, सभा या आयोजन पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।
प्रशासनिक आदेश जारी होते ही शहर के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद होने लगी हैं। पुलिस बल की गाड़ियाँ माइक से घोषणा कर लोगों को सतर्क कर रही हैं और निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही हैं। इसी बीच, बाड़मेर प्रशासन ने भी आम जनता से जिले की ओर अनावश्यक यात्रा न करने का अनुरोध किया है।
कलेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक की ओर से जारी एडवाइजरी में नागरिकों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
प्रमुख निर्देशों में शामिल हैं:
1. हवाई हमले की स्थिति में सावधानी:दिन-रात किसी भी समय संभावित हवाई हमले या मिसाइल हमले की आशंका को देखते हुए नागरिक सतर्क रहें। सायरन बजने की स्थिति में तत्काल सुरक्षित स्थान पर शरण लें और जब तक प्रशासन ‘क्लीयर’ का संकेत न दे, वहीं ठहरें।
2. ब्लैकआउट का पालन:प्रशासन द्वारा आदेश मिलते ही सभी प्रकार की रोशनी तुरंत बंद कर दें। घर, दफ्तर व प्रतिष्ठानों की रोशनी को ढक दें ताकि कोई रोशनी बाहर न जाए। सूर्यास्त के बाद बेहद जरूरी स्थिति में ही बाहर निकलें।
3. संचार माध्यमों से अपडेट:प्रशासन समय-समय पर व्हाट्सएप, सार्वजनिक घोषणाओं और अन्य माध्यमों से जानकारी साझा करेगा। इन सूचनाओं को गंभीरता से लें और दूसरों को भी सतर्क करें।
4. भीड़भाड़ से बचाव:जब तक हालात सामान्य न हों, लोग घरों में ही रहें। अनावश्यक रूप से बाजार, सार्वजनिक स्थल या समूह में इकट्ठा होने से परहेज करें।