अगले साल मार्च में बंद हो जाएगी दिल्ली में फ्री बिजली!

दिल्लीवासियों को केवल मार्च 2020 तक ही मुफ्त बिजली मिलेगी। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दावा किया है कि मार्च 2020 के बाद दिल्ली सरकार की यह योजना बंद हो जाएगी। मनोज तिवारी ने आजतक से हुई खास बातचीत में कहा कि अगस्त में सरकार ने तय कर दिया था कि 31 मार्च 2020 तक ही 200 यूनिट तक फ्री बिजली को योजना चालू रहेगी। यानी इसके बाद क्या होगा यह पता नहीं।

मनोज तिवारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में समय सीमा तय नहीं होती है। योजनाएं तब तक चलती हैं, जब तक कि इससे बेहतर योजना न आ जाए। दिल्ली सरकार का यह नाटक बेनकाब हो गया है, सरकार इसका जवाब दे।

वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा कि को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने पर बीजेपी दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दी जा रही बिजली सब्सिडी को खत्म कर देगी। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी सांसद 4,000 यूनिट बिजली मुफ्त ले रहे हैं, लेकिन वो जनता को दी जा रही 200 यूनिट मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के शाहदरा और पटपड़गंज में स्वयंसेवकों के साथ आयोजित बैठकों के दौरान बीजेपी सांसद विजय गोयल के उस बयान को लेकर हमला किया था, जिसमें उन्होंने बिजली सब्सिडी खत्म करने की बात कही थी।

केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी ने चुनाव से पहले ही बिजली सब्सिडी खत्म करने के अपने इरादे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के जिस वरिष्ठ नेता ने यह बयान दिया है, वो खुद सांसद हैं और हर महीने 4,000 यूनिट मुफ्त बिजली पाते हैं। हालांकि जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने में उनको दिक्कत है। अब जनता दो विपरीत मॉडलों में से एक का आसानी से चुनाव कर सकती है।