हनुमानगढ़ : सिर्फ चार मिनट में लूट गए मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से कैश और सोना

सोमवार को टाउन बस स्टैंड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में बेखौफ बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें सिर्फ चार मिनट में लूट को अंजाम दिया गया और शाखा से कैश और सोना ले गए। बदमाश अपने साथ दो कर्मचारियों के मोबाइल भी ले गए। बैंक के कर्मचारियों के अनुसार मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में पांच कर्मचारियों का स्टाफ है। लूट के समय एक महिला कर्मचारी काम से बाहर गई थी तथा एक कर्मचारी अवकाश पर था। कुल तीन कर्मचारी वहां मौजूद थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लूट का पता चलते ही शहर में नाकाबंदी करवा दी। प्रत्यक्षदर्शियों तथा सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार बदमाशों का एक और साथी था जो बाहर बाइक पर रेकी कर रहा था।

यहां दो नकाबपोश पूरी तैयारी से आए थे और आनन-फानन में लूट को अंजाम दे निकल गए। लूट कितनी हुई इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार, दो नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर में बैंक के चैनल गेट पर पहुंचकर बैल बजाई। भीतर से एक कर्मचारी आया जिसने चैनल गेट का ताला खोलकर दोनों को भीतर ले लिया और फिर ताला जड़ दिया। ठीक 1.47 बजे दोनों भीतर दाखिल हो गए। दोनों ने वहां पहुंचते ही कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद कर्मचारी पिस्तौल देखकर घबरा गए। पिस्तौल की नोक पर उन्होंने लॉकर भी खुलवा लिया और गोल्ड लोन शाखा से कैश तथा सोना अपने साथ लाए बैग में भर लिया। इसके बाद ये 1:51 बजे तेजी से बाहर निकल गए। बदमाशों ने शाखा के पास खड़े एक ट्रक के साइड में अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी। जिससे ये लोग वहां से चले गए।