भरतपुर : अपनी दुकान में फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दिखा कर्ज के बोझ का दर्द

भरतपुर के नदबई में तब सनसनी फैल गई जब एक 30 साल के युवक ने अपनी दुकान में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। युवक कर्ज का बोझ सहन नहीं कर पाया था और इसका दर्द देखने को मिला उसके सुसाइड नोट में। सुसाइड नोट में लिखा कि 15 व्यक्ति उसको परेशान कर रहे हैं। सभी लोग उधार लिए मूल रकम को बढ़ा कर रुपयों की मांग कर रहे हैं। एक आदमी 5 हजार के 12 हजार मांग रहा है। ये व्यक्ति उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। पुलिस 15 लोगों की छानबीन में जुटी है।

पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया सुबह 9:30 बजे सूचना मिली की जैन गली में सोनू पुत्र भगवान सिंह कश्यप (30) ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मृतक सोनू ने दुकान में छत के हुक से लटका मिला। सोनू ने दुकान में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था।