पंजाब : 12 साल की बेटी को ऑडियो मैसेज भेज फंदे पर लटका व्यक्ति

अक्सर इंसान अपने जीवन में चल रही परेशानियों के चलते कई बार ऐसे कदम उठा लेता हैं जो कि सोच से परे हो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सेखोवाल इलाके में रहने वाले मनीष सेठी के साथ जो कि अपनी पत्नी और ससुराल वालों की मांग से परेशान हो चुका था और उसने खुदखुशी करने का फैसला लिया। शख्स ने अपनी 12 साल की बेटी को ऑडियो मैसेज भेज इसकी जानकरी दी और उसके बाद फंदे पर झूल गया। इस बात का खुलासा मनीष सेठी की 12 साल की बेटी ने ऑडियो मैसेज सुनने के बाद किया। इसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत थाना दरेसी पुलिस को दी। पुलिस ने मनीष सेठी के भांजे सेखेवाल निवासी शुभम गुलाटी की शिकायत पर जालंधर कैंट में मायके वालों के पास रहने वाली मनीष की पत्नी दीपिका सेठी, सास मधुबाला, ससुर मुल्क राज, साला दीपक कुमार, रिशु चौधरी व दीपक की पत्नी तानिका शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया है। शुभम ने पुलिस को बताया कि उसके मामा का होजरी मैटीरियल का कारोबार है। उसकी शादी करीब 14 साल पहले आरोपी महिला दीपिका के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। 12 साल की बेटी और तीन साल का बेटा। शादी के कुछ समय बाद ही दीपिका ने परिवार वालों के साथ मिल मनीष से मांग करनी शुरू कर दी थी।

मनीष सभी की मांग पूरी करता रहा। वह छोटी-छोटी बातों पर नाराज होकर अपने मायके चली जाती थी। बाद में मनीष उसकी और अपने ससुराल वालों की मांग पूरी करने के बाद उसे वापस ले आता था। मार्च महीने में दीपिका फिर से नाराज होकर चली गई और लगातार मनीष को धमकी दी जा रही थी कि वह अपनी सारी जायदाद और सोने चांदी के जेवर दीपिका के नाम करे। इसके बाद ही दीपिका वापस आएगी।