दौसा : सड़क हादसे में गई युवक की जान, एक महीने बाद होनी थी शादी

एक परिवार की खुशियां तब मातम में बदल गई जब एक माह बाद शादी होने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार को यह सड़क हादसा जयपुर आगरा राजमार्ग 21 पर हुआ था। मृतक की पहचान 23 वर्षीय जितेंद्र डोरिया के रूप में हुई हैं जिसकी एक महीने बाद ही शादी होनी थी। युवक स्कूटी से अपने गांव समलेटी की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस की सूचना देकर शव को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे देख उसके परिजन बिलख पड़े, अंतिम संस्कार से पूर्व मां अपने कलेजे के टुकड़े को चीख-पुकार रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के गांव में कोहराम मच गया।

घटना मानपुर थाना क्षेत्र के पीलोडी गांव के पास की है। मृतक जितेन्द्र की एक माह बाद शादी होनी थी। परिवार के लोग उत्साह के साथ तैयारियों में लगे हुए थे। परिजनों ने शादी की तैयारियों के लिए ही जितेन्द्र को दौसा से गांव बुलाया था। इसके लिए वह दौसा से गांव के लिए जा रहा था, परिजन भी उसके घर पहुंचने के इंतजार में थे, लेकिन उसकी मौत की खबर घर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक स्कूटी चला रहा था। इस दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में अचानक तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो स्कूटी के ट्रेलर के पीछे फंसने से परखच्चे उड़ चुके थे। युवक का सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।