उदयपुर : कोरोना के तनाव ने ली जान, स्वरूप सागर झील में कूद की आत्महत्या

कोरोना का अभी तक अंत नहीं हुआ हैं और सभी को इसकी वैक्सीन से उम्मीदें हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जो कोरोना के तनाव को नहीं झेल पा रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया उदयपुर से जहां गुरुवार को एक युवक ने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को टीम से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान उत्तराखंड के उधम नगर निवासी खीम सिंह पिता राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

मृतक के पास मिली कोरोना जांच की पर्ची

स्वरूप सागर झील में सुसाइड के बाद जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तब युवक के शव को झील से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस को युवक के पास से आरटी पीसीआर (कोरोना टेस्ट) जांच रेफरेंस की पर्ची भी मिली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने कोरोना तनाव के चलते यह कदम उठाया हो। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के शव को उदयपुर मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी थी पुलिस को सुसाइड की सूचना

उदयपुर के हाथीपोल थाना पुलिस को आम नागरिक द्वारा सूचना दी गई के स्वरूप सागर गेट के पास बने मंदिर से एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी है। इसके बाद हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और युवक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह अपना दम तोड़ चुका था। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में तमाशबीन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।