चेन्नई के थिरुवल्लूर जिले में 43 साल के एक शख्स की मौत हो गई है। इस शख्स के मौत की वजह जान आप चौक जायेंगे। दरहसल, यह शख्स अपने मोबाइल में आसमानी बिजली को कैद करने की कोशिश कर रहा था। अरमबक्कम थाने के नजदीक स्थित पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर के लगभग 3.30 बजे रमेश ने अपने स्मार्टफोन के कैमरे में आसमानी बिजली की एक तस्वीर खींचने की कोशिश की। लेकिन बिजली रमेश पर गिर गई और वह वहीं पर गिर गया। जब उसके दोस्तों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें उसके चेहरे और छाती पर चोटें नजर आईं।
अरमबक्कम पुलिस ने मृतक के शव को ऑटोप्सी के लिए पून्नेरी सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। रमेश अपने पीछे 38 साल की पत्नी जिया और 13 साल की बेटी जिया को छोड़ गया है। इस घटना के बाद थिरुवल्लूर पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वह आसमानी बिजली की तस्वीर खींचने की कोशिश ना करें।
पुलिस ने मृतक की पहचान चेन्नई के नजदीक थुराईपक्कम के रहने वाले एमएम रमेश के तौर पर की है। बताया जा रहा है कि घटना तब घटी जब वह सुन्नमपुक्कुलम में अपने दोस्त के झींगा खेत में जा रहा था।