हरियाणा : बेड पर पड़ा मिला बेटे का शव, माता-पिता ने बहू पर ही लगाया हत्या करने का आरोप

हरियाणा के पानीपत की धूप सिंह नगर कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे तब उनके पास उनके बेटे की साली का फोन आया कि घर जाकर देखो और जब वे घर पहुंचे तो उनके 30 वर्षीय पुत्र अनिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। उसके गले और पेट पर चोट के निशान मिले। माता-पिता ने बहू पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुबह करीब 8:30 बजे धूप सिंह नगर कॉलोनी निवासी ब्रह्मपाल के पास बेटे अनिल की साली का फोन आया। उसने कहा कि घर जाकर अपने बेटे को देखो।

माता-पिता घर पहुंचे, जहां अनिल का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा था। उसके गले और पेट पर चोट के निशान थे, उसे पीटा गया था। पिता ब्रह्मपाल ने बताया कि अनिल संजय चौक पर पर्दों की सिलाई का काम करता था। सोमवार की रात नौ बजे वह घर आया था और खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए थे।

मंगलवार सुबह सात बजे वह और अनिल की मां ईशवती खेत घास लेने गए थे। जहां पर अनिल की साली का फोन आया। बहू ने फोन करके कुछ नहीं बताया, जबकि उन दोनों के पास फोन हैं। अनिल के पड़ोस में ही उसके चार भाई भी रहते थे, बहू ने उन्हें भी कॉल नहीं किया। माता-पिता और चारों भाई घर पहुंचे और बहू से अनिल की मौत के बारे में पूछा तो उसके कुछ भी बताने से मना कर दिया और रोने लगी। अपना फोन भी छिपा दिया। भाइयों ने पुलिस को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट आने बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।