बाड़मेर के सिणधरी थाना क्षेत्र के पायला खुर्द में एक 35 वर्षीय युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी बलदेवराम ने बताया कि मूलगिरी पुत्र दलगिरी गोस्वामी निवासी पायला खुर्द ने अपनी ढाणी के सामने पेड़ से फंदा कर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।