पंजाब : कोरोना ने ली एक और जान, पेड़ पर लटक शख्स ने की आत्महत्या

कोरोना के कहर से सभी वाकिफ है कि किस तरह संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं और इससे होने वाली मौतों का भी। लेकिन इसी का ही दूसरा हिस्सा हैं कोरोना की वजह से नौकरी जाने का और निराश होकर मौत को गले लगाने का। जी हां, लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा हैं और गुजारा करना भी मुश्किल हो गया हैं। इसका एक हादसा देखने को मिला पंजाब के बठिंडा में जहां अमरपुरा में रहने वाले रमेश कुमार ने लॉकडाउन की वजह से मानसिक परेशानी में आकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसका शव रेलवे लाइन के पास एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया है। मृतक की पहचान अमरपुरा बस्ती की गली नंबर 3 में रहने वाले रमेश कुमार पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार शहर के अमरीक सिंह रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता था। कोरोना लॉकडाउन में नौकरी चली जाने के कारण वह बेरोजगार हो गया और मानसिक रूप से परेशान रहने लग गया था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से कहीं चला गया। दोपहर बाद उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटकी मिली।

सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया। इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी के एएसआई सौदागर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे मोहित के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई के बाद लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।