लखनऊ : दुबई से प्रेस में छिपाकर लाया 40 लाख का सोना, कस्टम टीम ने किया गिरफ्तार

खाड़ी देशों में सोने की कम कीमतों के चलते कई लोग अवैध रूप से सोना देश में लेकर आते हैं। ऐसे में एअरपोर्ट पर कस्टम पुलिस जांच करती हैं और उन्हें उस सोने की यहां ड्यूटी देनी पड़ती हैं जिसे बचाने के लिए इसे अवैध तरीके से छिपाकर लाया जाता हैं। इसके कई मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया मंगलवार को राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जहां एक यात्री को दुबई से तस्करी का सोना लाते हुए कस्टम की टीम ने पकड़ा है।

यह यात्री आयरन प्रेस में लगभग 814 ग्राम सोने का बिस्किट छिपाकर ला रहा था। कस्टम के अनुसार इस सोने की कीमत 40,15,485 रुपये है। कस्टम की टीम को इस यात्री पर शक हुआ तो उसके लगेज की जांच की गई। लगेज के भीतर एक आयरन प्रेस निकला जिसको खोला तो उसके अंदर सोने का बिस्किट रखा हुआ पाया गया। यात्री को गिरफ्तार कर कर न्यायालय में पेश करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।