खड़गे बोले- कांग्रेस ने लोकतंत्र की रक्षा की इसलिए चायवाला बन पाया देश का प्रधानमंत्री

महाराष्ट्र कांग्रेस मामलों के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस की वजह से ही एक ‘ चायवाला ’ देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका है। खड़गे ने कहा ,‘ प्रधानमंत्री हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या किया। उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि हमने लोकतंत्र बनाए रखा। उन्होंने भाजपा सरकार की कई योजनाओं को सूचीबद्ध किया और आरोप लगाया कि सभी प्रदर्शन के मामले में हर मोर्चे पर विफल रही हैं।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव और सोनिया गांधी के चरित्र पर अनवरत हमले होते रहे हैं। यह भाजपा द्वारा जान-बूझकर किए जा रहे हमले हैं। खड़गे ने कहा कि मोदी आपातकाल की बात करते हैं जो 43 पहले हुआ लेकिन पिछले चार साल के अघोषित आपातकाल का क्या ? किसान आत्महत्या कर रहे हैं , कृषि योजनाएं विफल हो रही हैं, किसानों को नया कर्ज नहीं मिला रहा है और व्यापार गिरावट पर है।

भाजपा पर हमला करते हुए खड़गे कहा, 'वहीं दूसरी तरफ सरकार का विज्ञापनों पर खर्च रुक नहीं रहा है। अच्छे दिन लोगों की जिंदगी में तब आएंगे जब मोदी सरकार सत्ता से हट जाएगी।' महाराष्ट्र चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'साथ आओ, साथ लड़ो। यदि कांग्रेस महाराष्ट्र में जीत जाती है तो हम निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव जीत जाएंगे। केंद्र की जीत महाराष्ट्र पर निर्भर करती है।'

उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की आलोचना करने के लिए काला दिवस नहीं मना रही है, बल्कि युवाओं को आपातकाल के दौरान क्या हुआ, यह बताने के लिए मना रही है। भारत आपातकाल को काले दौर के रूप में याद करता है, जिस दौरान हर संस्थान को नष्ट कर दिया गया और डर का माहौल पैदा किया गया। सिर्फ लोगों को ही नहीं, बल्कि विचारों और कलात्मक स्वतंत्रता पर भी बंदिश लगाई गई। युवाओं को पता नहीं है कि तब क्या हुआ था और वे कल्पना नहीं कर सकते कि आजादी के बिना कैसे रहा गया।