कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर के बाहरी इलाके में बड़ा सड़क हादसा, 13 मरे

कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर के बाहरी इलाके में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 पुरुष और 4 महिलाएं हैं। यह हादसा नेशनल हाइवे 44 पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट के आस-पास चिक्काबल्लापुरा पुलिस स्टेशन के सामने हुआ। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, घना कोहरा होने के कारण टाटा सूमो ड्राइवर सड़क किनारे कड़े टैंकर को देख नहीं पाया और उसमें टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी। तभी अचानक यह हादसा हो गया। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने हादसे पर क्या कहा?

मामले में पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब सात बजे चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुआ। एसयूवी आंध्र प्रदेश में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रही थी तभी ड्राइवर ने नेशनल हाइवे-44 पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी, जिससे चार महिलाओं समेत 13 यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दुर्घटना में मारे गए लोग अनंतपुर जिले के रहने वाले थे। मृतकों में कार ड्राइवर भी शामिल है। अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है।

एक परिवार के नहीं थे मृतक

उन्होंने बताया कि मृतक अनंतपुर के गोरंटला के रहने वाले थे और एक परिवार के नहीं थे। पुलिस अधीक्षक (चिक्कबाल्लापुर) डी एल नागेश ने मीडिया से कहा, ‘‘हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग गाड़ी में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रहे थे और रास्ते में उनकी कार की सड़क पर खड़े एक टैंकर से टकरा गई।’’ पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुर्घटना का एक मामला दर्ज किया गया है और मृतकों की पहचान करने तथा उनके परिजन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।