पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा, नाले में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस

फिरोजपुर जिले के गांव अरमानपुरा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की एक बस, जो बच्चों को स्कूल से वापस छोड़ने जा रही थी, वह गांव हस्ती वाला के पास एक सेम नाले के पुल की ग्रिल से टकराकर सीधे नाले में गिर गई।

बस में उस समय करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे। सौभाग्यवश, सभी बच्चों और चालक को सिर्फ मामूली चोटें आईं और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

प्रत्यक्षदर्शी किरपा सिंह ने बताया कि वह दुर्घटना के समय पास ही खड़े थे। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई, लेकिन आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ ही देर में गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि बस का पहिया अचानक निकल गया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, वास्तविक कारण का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

हादसे के बाद अभिभावकों में रोष और चिंता, स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बस दुर्घटना के बाद अभिभावकों में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है। अभिभावक जसविंदर सिंह, जिनके दो बच्चे गुरु रामदास पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं, ने बताया कि विवादित बस पहले से ही खराब हालत में थी। उन्होंने कई बार स्कूल प्रबंधन को इसकी स्थिति के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका मानना है कि बस की जर्जर हालत ही इस दुर्घटना की प्रमुख वजह रही है।

घटना के बाद कई अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन को वाहनों के समय-समय पर निरीक्षण और उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से मांग की है कि सभी स्कूल बसों की नियमित तकनीकी जांच की जाए और पुरानी व खराब बसों को तुरंत सेवा से हटा दिया जाए। हालांकि, घटना की गंभीरता के बावजूद अब तक स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है, जिससे अभिभावकों की नाराज़गी और भी बढ़ गई है।