राजस्थान : शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला आरोपी, मुखबिर की सूचना पर गुजरात से हुआ गिरफ्तार

पुलिस कि त्वरित कारवाई अपराधियों का शिकंजा कसती हैं और वे जल्द पकड़ में आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजस्थान के अजमेर में जहां शादी का झांसा देकर दुराचार करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी को अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज मूड ने बताया कि 2 अक्टूबर 2020 को पीडिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि मायापुर निवासी पिन्टू रावत करीब दो साल से पडोस में ही उसके साथ रह रहा था और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया।

माखुपुरा निवासी विजय रावत ने आरोपी से मिलवाया। बाद में जब शादी का दबाव बनाया तो वह बहाना बनाकर टालता रहा और बाद में उसे छोड़कर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज होने पर अन्य आरोपी माखुपुरा निवासी विजय रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तब से पुलिस को पिन्टू रावत की तलाश थी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस गुजरात पहुंची और आरोपी पिन्टू को गिरफ्तार किया। सोमवार को आरोपी ​को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।