मुंबई के 3 मरीजों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, एंटीबॉडी भी बेअसर

UK के बाद अब मुंबई के तीन मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। चिंता की बात ये है कि इस नए स्ट्रेन पर एंटीबॉडी यानी वायरस से लड़ने के लिए शरीर में पैदा होने वाली प्रोटींस का भी असर नहीं हो रहा है। मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर के वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोना के इस नए स्ट्रेन को E-484 नाम से जाना जाता है। वायरस का ये स्ट्रेन साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के स्ट्रेन से मिलता जुलता है। सेंटर के होमियोपैथी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर निखिल पटकर ने बताया कि यह साउथ अफ्रीका में पाए गए तीन म्यूटेंट्स (K-417A, E484K और N501Y) में से है। पटकर की टीम ने ही 700 कोरोना नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए जांच की थीं। इनमें से तीन के नमूनों में कोरोना का E484K म्यूटेंट मिला है। तीनों मरीज पिछले साल सितंबर में संक्रमित हुए थे। तीनों की उम्र 30, 32 और 43 साल है।