महाराष्ट्र : नागपुर और मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू, गणेश उत्सव घर में मनाने की सलाह

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,898 नए मरीज मिले और 86 मरीजों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है शहर में कोरोना की तीसरी लहर आ नहीं रही है, बल्कि आ चुकी है। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए पाबंदियां लगाने का हक राज्य सरकार को है। जरूरी होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे। इस बीच लोगों से विनती है कि वे खुद को संभालें। उन्होंने गणेशोत्सव पर सार्वजनिक आयोजन से बचने की राय दी और घर पर ही पूजा-पाठ करने को कहा। उधर, राज्य में ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत का कहना है कि नागपुर में कोरोना के केस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे है। यह देखकर कहा जा सकता है कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।

ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जल्द ही कोविड आपदा प्रबंधन बल की बैठक होगी। कुछ पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया है, लेकिन इसके बारे में जनता के प्रतिनिधियों के साथ बात करके अंतिम फैसला लिया जाएगा। राउत ने कहा कि स्थानीय प्रशासन कोविड से जुड़ी पाबंदियों का जल्द ही ऐलान कर सकता है।

विदर्भ क्षेत्र में अगस्त में कोरोना के केस तेजी से नीचे आए थे। कई दिनों से इस क्षेत्र में कोरोना से जुड़ी एक मौत भी नहीं हुई। नागपुर जिले में 17 अगस्त से सारी पाबंदियां हटा ली गई थीं। दूसरे हिस्सों के मुकाबले अगस्त में विदर्भ रीजन में कोविड मामलों में तेज गिरावट देखी गई थी। विदर्भ के नागपुर जिले में अगस्त में सिंगल डिजिट मामले ही रिपोर्ट हो रहे थे, लेकिन लगातार दो दिनों से यहां डबल डिजिट मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि केरल में ओणम त्योहार के दौरान भीड़ की वजह से कोविड के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी। इसे देखते हुए राज्य सरकार गणेश विसर्जन के लिए तैयारियां कर रही हैं और लोगों से भी अपील करती है कि कोविड गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करें।

त्योहार से ज्यादा जिंदगी अहम

सोमवार को उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम अपने लोगों की जिंदगी और सेहत को प्राथमिकता दें पर्व बाद में भी मना सकते है। नए केस में बढ़ोतरी के मद्देनजर हालात काबू से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कौन पर्व मनाने और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाना चाहेगा? लेकिन लोगों की जिंदगी अहम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले त्योहारों के समय अहम और चुनौतीपूर्ण हैं। यह राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए। ठाकरे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आपके दरवाजे पर खड़ी है। केरल में रोजाना करीब 30,000 कोरोना मामले दर्ज हो रहे है। यह खतरनाक संकेत हैं और अगर हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो महाराष्ट्र को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।