PPE किट पहनकर दुकान में घुसे चोर, चुराया 78 तोला सोना

महाराष्ट्र के सतारा जिले में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) पहनकर चोरों ने एक आभूषण की दुकान में सेंधमारी की और वहां से 780 ग्राम सोने के गहने चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि पल्टन क्षेत्र में स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में चोर अलमारी और शोकेस से सोने के आभूषण चोरी करते दिखे।

पुलिस के अनुसार 2 दिन पहले हुई घटना के फुटेज में चोर टोपी, मास्क, प्लास्टिक के जैकेट और दस्ताने पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि आभूषण की दुकान के मालिक की शिकायत के आधार पर पल्टन पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। दुकान के मालिक के अनुसार चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और 78 तोला सोना चोरी कर ले गए।

आपको बता दे, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,987 तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 204 और मरीजों की मौत हुई है। राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,206 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,522 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस बीमारी के 1,15,262 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के 87,681 एक्टिव पशेंट हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में 11 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये जिससे वहा इस महामारी के मामले बढ़कर 2334 हो गये। धारावा में फिलहाल कोविड-19 के केवल 509 मरीज ही उपचाराधीन हैं जबकि 1,735 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।