महाराष्ट्र में किसी भी पल बन सकती है सरकार, 21 दिनों से चल रही अस्थिरता जल्द समाप्त होगी : शिवसेना

महाराष्ट्र में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) प्रोग्राम के तहत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने वाली है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमारी शिवसेना और एनसीपी के साथ बातचीत सही दिशा में जा रही है। गुरुवार की सुबह 10:00 बजे कांग्रेस और एनसीपी के नेता अपने-अपने नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वही शिवसेना ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है और 21 दिनों से चल रही अस्थिरता जल्द समाप्त होगी। सामना में लिखा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे। बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है। इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी।

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर संजय राउत लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साध रहे हैं। शिवसेना के रणनीतिकार संजय राउत ने बुधवार को कहा कि जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी।

इससे पहले कांग्रेस नेता पृथ्वीराज ने भी कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी। कुछ बारीकियों को पूरा करने की जरूरत है। इस बीच, एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा कि इन तीनों में से कोई भी एक पार्टी सरकार बना सकती है। वहीं सत्ता का फॉर्मूला 16:15:12 है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, एनसीपी के 15 और विधानसभा अध्यक्ष के पद के साथ कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे।

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा 10:00 बजे बैठक के बाद कांग्रेस और एनसीपी नेता एक बार फिर दोपहर में मिलेंगे और सारी शर्तों को पूरा करके, परसों हम महाराष्ट्र के तमाम नेताओं से मुंबई में मुलाकात करेंगे। जिसके बाद शुक्रवार को मुंबई में साझा तौर पर ऐलान करेंगे। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के साथ चल रही मीटिंग में कांग्रेस नेताओं को साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि नेगोशिएशन में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाये।

दिल्ली में शरद पवार के आवास पर आज यानी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक होगी। आज ही दोनों पार्टियों की तरफ से कोई बड़ा ऐलान भी किया जा सकता है।