महाराष्ट्र / पैदल घर जा रहे हैं मजदूर, सरकार निजी गाड़ियों से जाने की दे इजाजत : संजय राउत

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 20,228 तक पहुंच गई है। कोरोना से अब तक राज्य में कुल 779 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। रोगमुक्त होने के बाद अब तक 3,800 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से लगातार प्रवासी मजदूरों को अपने राज्यों में भेजने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को सीएसएमटी से तीन, पनवेल से दो, ठाणे और एलटीटी से एक-एक ट्रेन रवाना की गई। सीएसएमटी से लखनऊ, बस्ती और गोंडा के लिए ट्रेनें को रवाना किया गया। इसके अलावा ठाणे से बरौनी और एलटीटी से गोंडा के लिए ट्रेन रवाना की गई। पनवेल से तितलगढ़ के लिए एक ट्रेन रवाना की गई। मध्य रेलवे के अनुसार, सभी ट्रेनों में 1000 से ज़्यादा यात्री थे। वहीं इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर ले जाने के लिए निजी गाड़ियों को अनुमति देनी चाहिए।

प्रवासी मजदूरों के अपने गृह नगर पैदल जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए राउत ने कहा कि वे बीमार पड़ रहे हैं और उनमें से कुछ की मौत भी हो गई है। राउत ने ट्वीट किया, 'मजदूर वर्ग पैदल ही घर वापस जा रहा है। यह अच्छी तस्वीर पेश नहीं करता है। उनके बच्चे उनके साथ हैं। रेलवे उनके लिए ट्रेनें चलाने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार को निजी गाड़ियों को चलाने की इजाजत देनी चाहिए।‘

राउत ने कहा, 'लोग पैदल जाने के कारण दौरान बीमार पड़ रहे हैं। कुछ की तो मौत भी हो गई है। फिर भी उनका पैदल जाना नहीं रुका है।'