महाराष्ट्र / रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी भी 18 लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बिल्डिंग हादसा हुआ है। यहां सोमवार शाम एक 5 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। कलेक्टर निधि चौधरी के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। महाड इलाके में गिरी इस इमारत के मलबे में अभी भी 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पांच मंजिला इस बिल्डिंग में 41 फ्लैट थे, जिनमें 80 लोग रहते थे।

बिल्डिंग के गिरने के बाद से ही युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है। पुणे से एनडीआरएफ की टीम रात को ही पहुंच गई। रात भर राहत और बचाव का काम चला। मलबे में अभी 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है। जेसीबी और क्रेन की मदद ली जा रही है।

सोमवार शाम घटना के बाद महाराष्ट्र की मंत्री अदिति तत्कारे और एकनाथ शिंदे यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मौके पर 3 एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मुंबई भेजा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिले के अधिकारियों से बात की है और उन्हें बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है।

घटना की एसआईटी से जांच कराई जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुई घटना के मामले में मैंने एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस हादसे को लेकर चिंता जताई और मलबे में फंसे लोगों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सोमवार शाम को कहा था कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत का ढहना बेहद दुखद है। एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। सभी संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।

बताया जा रहा है कि म्हाड की ये इमारत 10 साल पहले ही बनी थी। ये इमारत हादसे से एक घंटे पहले हिल रही थी। तलाब के किनारे बनी इस इमारत की डिजाइन और खराब मटेरियल को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।

रायगढ़ से शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने आरोप लगाया कि इमारत के निर्माण में खराब मटेरियल का इस्तेमाल किया गया। उनका कहना है कि हो सकता है इमारत गिरने की वजह यही रही हो। राकांपा नेता और रायगढ़ की पालक मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि इस इमारत के गिरने की वजह पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है। हां, ये जरूर है कि इमारत गिरने के पीछे लापरवाही है।