पुणे / क्वारनटीन सेंटर में बुजुर्ग ने की खुदकुशी, बेटा भी है कोरोना (+)

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति ने क्वारनटीन सेंटर में खुदकुशी कर ली है। बुजुर्ग की उम्र 60 साल बताई जा रही है और वह पुणे के कोंधावा में पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में भर्ती था। दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमण का खौफ मरीजों पर पड़ रहा है जिसकी वजह से कई लोग इस बीमारी की चपेट में आने के बाद अपना हौसला खो रहे है और खुदकुशी कर रहे है। बता दे, जो मरीज इस बीमारी का मुकाबला कर रहे है वे अभी ठीक भी हो रहे है।

क्वारनटीन सेंटर में 60 साल के बुजुर्ग ने की खुदकुशी

पुणे के कोंधावा स्थित पुणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के क्वारनटीन सेंटर में भर्ती एक बुजुर्ग शख्स ने खुदकुशी कर ली। 60 साल का ये बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव था। जांच में इस बुजुर्ग का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पुणे पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अबतक ये पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग ने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठा लिया।

बता दें कि पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार 245 केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हजार 844 हो गई है। पुणे में कोरोना से मौत का आंकड़ा 890 हो गया है।