हम विपक्ष में बैठेंगे, सरकार बनाए बीजेपी और शिवसेना : शरद पवार

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना की तरफ से लगातार बयानबाजी हो रही है, लेकिन अब तक दोनों दल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं। यहां तक कि चुनाव नतीजों के बाद दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जो खींचतान शुरू हुई थी, वह आज भी जस की तस है। इस बीच शिवसेना और एनसीपी के बीच बातचीत और मुलाकात के दौर भी लगातार चल रहे हैं। आज एक बार फिर शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पवार साहब महाराष्ट्र और देश के बड़े नेता हैं। वो राज्य की मौजूदा राजनीतिक तस्वीर से दुखी हैं। हम दोनों लोगों के बीच कुछ चर्चा भी हुई। इन सबके बीच दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। हालांकि, इस मुलाकात के बाद गडकरी ने कहा कि यह मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर नहीं थी, बल्कि किसानों के मसले पर बातचीत हुई है।

वही अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सरकार गठन पर चल रही खींचतान के बीच अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। शरद पवार ने कहा है कि जो राजनीतिक हालात हैं, उस पर कहने को कुछ नहीं है। हमें विपक्ष में बैठने का मौका मिला है। पवार ने कहा कि जिन्हें जनादेश मिला है, उन्हें चीजें सुधारनी चाहिए और सरकार बनानी चाहिए, ताकि हमें जो रोल मिला है उसे हम निभा सकें।

इससे पहले शिवसेना के एक नेता ने कहा था कि अगर नितिन गडकरी चाहें तो पूरा विवाद दो घंटों के अंदर सुलझ सकता है। शिवसेना का कहना है कि बीजेपी को जब वादे को निभाने का समय आया तो उनके नेता अपनी बातों से पलट गए। महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि दोनों दल एक साथ मिलकर सरकार बनाएं। लेकिन जिस तरह के हालात का निर्माण हुआ है वो जनादेश का अपमान भी है।