महाराष्ट्र की सत्ता का हाईवोल्टेज ड्रामा आज भी जारी है। पिछले 24 घंटे में कई और विधायक गुवाहाटी जाकर शिंदे गुट से मिल गये हैं। इसके साथ-साथ कुछ शिवसेना सांसद भी शिंदे के संपर्क में हैं। अब यह साफ़ हो गया है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार कभी भी गिर सकती है। दरअसल, गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ तस्वीर जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है। उद्धव सरकार गिराने के लिए शिंदे को सिर्फ 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी।
शिवसेना में बगावत कितनी बढ़ गई है, इसका अंदाजा अब लगता जा रहा है। शिवसेना की जो मीटिंग बुलाई गई है उसमें सिर्फ 12 विधायक पहुंचे हैं। जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे पहले ही दावा कर चुके हैं कि शिवसेना के 38 विधायक उनके साथ हैं। शिंदे ने भी आज यही कहा था कि 13 विधायकों को छोड़कर सभी विधायक उनके साथ हैं। ये विधायक पहुंचे मीटिंग में
- अजय चौधरी - रवींद्र वायकर - राजन साळवी - वैभव नाईक - नितीन देशमुख - उदय सामंत - सुनील राऊत - सुनील प्रभू - दिलीप लांडे - राहुल पाटील - रमेश कोरगावकर - प्रकाश फातरपेकर - आदित्य ठाकरे (मतोश्री में मौजूद)
गुवाहाटी के होटल में एकनाथ शिंदे के साथ कौन-कौन विधायक मौजूद हैं यहां देखिए-
जो शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं जो कि अभी गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं - दादा भूसे - संजय बांगड़ - संजय राठोड़ निर्दलीय विधायक जो गुवाहाटी में हैं