दो धड़ों में बंटे हैं बागी विधायक, 15-16 से हो रही है हमारी बात: आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र में बागी नेता एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है। पूरा मामला कोर्ट कचहरी से होते हुए फ्लोर टेस्ट तक पहुंचने वाला है। इस बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि गुवाहाटी में बैठे 15-16 विधायकों से उनकी बातचीत हो रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ विधायकों को 'कैदियों' की तरह गुवाहाटी ले जाया गया है।

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि गुवाहाटी में विधायकों के दो ग्रुप हैं। 15-16 लोगों का एक समूह हमारे संपर्क में हैं। कुछ लोगों से अभी हाल में बात हुई है। दूसरा वो खेमा है जो भाग गया है, उनमें साहस और नैतिकता नहीं है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये पूरी साजिश उस वक्त रची गई जब सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना का चलते बीमार थे। उन्होंने कहा कि जो भी वापस आना चाहता है, हमारे दरवाजे खुले हैं। अगर विद्रोह करने वाले सचमुच साहसी हैं, तो इस्तीफा दें और हमारे सामने खड़े होने का साहस रखें। फ्लोर टेस्ट से पहले, उन्हें नैतिकता की परीक्षा देनी चाहिए। सीआरपीएफ गुवाहाटी के होटल में हैं जबकि उन्हें बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए।