महराष्ट्र में चल रही उठापटक के बीच शिवसेना ने मंगलवार को अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर एक बार फिर से जोरदार हमला किया है। शिवसेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की साजिश रची है। साथ ही लिखा है की इस बगावत के पीछे बीजेपी का हाथ है। बता दें कि शिंदे इन दिनों करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में है। उन्होंने कहा कि उनके गुट ने उद्धव ठाकरे सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।
सामना में लिखा है कि बीजेपी का कहना है कि शिवसेना में विद्रोह से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि दो दिन में भाजपा की सरकार आ जाएगी। इसमें सच्चाई क्या है? बागी कहते हैं कि हम महाराष्ट्र, हिंदुत्व के हित के लिए भाजपा के साथ जा रहे हैं, लेकिन महानुभाव, महाराष्ट्र पर ‘फूटने ‘ और ‘टूटने’ का संकट भाजपा की वजह से आया है, इस पर गुवाहाटी में आपके दलबदलू प्रवक्ता अभी तक मुंह नहीं खोल रहे हैं?’
सामने ने आगे लिखा कि दिल्ली में बैठे भाजपाई नेताओं ने महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रची है। महाराष्ट्र के सीधे तीन टुकड़े करने हैं, मुंबई को अलग करना और छत्रपति शिवाजी के इस अखंड महाराष्ट्र को तबाह करने का दांव है।
शिवसेना ने आरोप लगाया कि ईडी का दवाब बना कर आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र सरकार को गिराने का धंधा निश्चित तौर पर कौन कर रहा है? इस साजिश का खुलासा हो जाने के बाद भी बागी उनके नाम के जयकारे लगा रहे हैं। उस पर शिवसेना और सरकार के पक्ष में जो खड़े हैं, उन लोगों को ‘ईडी’ की फांस में फंसाकर आवाज दबाने की कोशिश जारी ही है। महाराष्ट्र के सियासी पटल पर ये खेल और कब तक चलेगा।
शिवसेना के मुतबिक भारतीय जनता पार्टी से जो लोग गठजोड़ करना चाहते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के प्रति अपने स्वाभिमान की एक बार जांच कर लेनी चाहिए। जैसा कि दानवे कहते हैं, राज्य में अगले दो दिनों में उनकी सरकार आ जाएगी, बागियों की नहीं। इसके लिए वे जल्दी में हैं, लेकिन क्या महाराष्ट्र यह पाप स्वीकार करेगा?