महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी की मुस्तैदी के चलते एक युवक की जान बच पाई। हादसा ठाणे के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन का है। पुलिसकर्मी ने ट्रेन के सामने कूदे शख्स को ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचा ली। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद जाता है। तभी वहां खड़े एक पुलिसकर्मी की नजर युवक पर पड़ जाती है। पुलिसकर्मी भी कूदकर ट्रैक पर पहुंचता है और ट्रेन आने से पहले युवक को धक्का देकर पटरी से हटा देता है। युवक की जान बच जाती है। लेकिन वहां खड़ा हर कोई यह हादसा देख हैरत में पड़ जाता है। युवक ट्रेन के सामने क्यों कूदा था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।