हाथ में पिस्तौल लेकर कांस्टेबल ने कहा - जो कायदे में रहेगा, वही फायदे में रहेगा; वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड

अमरावती जिले में एक कांस्टेबल को हाथ में सरकारी रिवाल्वर लेकर वीडियो बनाना भारी पड़ गया। कांस्टेबल का वीडियो वायरल होकर आलाधिकारियों तक पहुंचा और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड होने वाले हवालदार का नाम महेश मुरलीधर काले है। पुलिस अधीक्षक ने इन्हें मंगलवार शाम निलंबित कर दिया है। मुरलीधर अमरावती के चांदूर बाजार पुलिस थाने में तैनात थे। काले ने पुलिस की वर्दी में हाथ में रिवॉल्वर लेकर हीरो की स्टाइल में वीडियो बनाया था।

वायरल वीडियो में काले हाथ में पिस्तौल लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'अमरावती जिले में पैर रहते समय दादागिरी और भाईगिरी 10 किमी दूर ही रख कर आएं। जो कायदे में रहेगा, वही फायदे में रहेगा। क्योंकि कानून का गढ़ मतलब अमरावती जिला।'

पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी ने बताया कि इस तरह से सर्विस रिवाल्वर का प्रदर्शन गलत है। हमने इस मामले में तुरंत कारवाई करते हुए वीडियो के आधार पर कांस्टेबल को फ़िलहाल सस्पेंड कर दिया है