महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 15 यात्री गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे सड़क हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस यात्रियों को लेकर भुसावल से बोईसर की तरफ जा रही थी। इस दौरान बस पर से चालक का नियंत्रण खो गया, जिसके चलते बस पलट गई और सीधे 20 से 25 फीट खाई में जा गिरी। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की कोई बड़ी हानि नहीं हुई है। इस हादसे में 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा पालघर के वाघोबा घाट के पास हुआ है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और घायलों को पालघर के ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया गया। इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और बस के खाई में पलटने के कारणों का पता लगा रही है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर और परिचालक पर गंभीर आरोप लगाए। यात्रियों का कहना है कि रास्ते में एक जगह बस के ड्राइवर को बदला गया। वहीं नए ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। इस दौरान यात्रियों ने परिचालक से इस बात की शिकायत भी की थी। पुलिस ने यात्रियों के इस बयान को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए पालघर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था।