शिवसेना-NCP मिलकर बना सकती है महाराष्ट्र में सरकार, कांग्रेस देगी बाहर से समर्थन: रिपोर्ट

महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी अभी तक इस पर फैसला नहीं हो पाया है। बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) अलग-अलग बयान तो दे रहे है लेकिन सामने आकर कोई भी अपने पत्ते नहीं खोल रहा है। वही इस बीच खबर आ रही है कि शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सहयोग के साथ महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है, जबकि कांग्रेस (Congress) इस गठबंधन सरकार में बाहर से समर्थन दे सकती है।

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार गठन को लेकर सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के बीच लंबी चर्चा हुई। अखबार ने दावा किया है कि शरद पवार की पार्टी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि NCP-शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी। इसके अलावा कांग्रेस के ही एक नेता को विधानसभा में स्पीकर का पोस्ट दिया जा सकता है। एनसीपी के इस नेता ने कहा, 'हमने सरकार बनाने के लिए वहीं फॉर्मूला रखा है जो 1995 में शिवसेना-बीजेपी ने तय किया था।'

इससे पहले सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी-शिवसेना को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है, सरकार बनाने की जिम्मेदारी उन पर है। जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना का सीएम बनाने के लिए एनसीपी समर्थन देगी। तो इसके जवाब में पवार ने कहा कि हमसे किसी ने अभी तक पूछा ही नहीं है। शिवसेना से अभी तक किसी ने हमसे बातचीत नहीं की है न ही हमारी तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव भेजा गया है।

क्या है नंबर गेम?

बता दे, 2019 में बीजेपी 164 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ी। इस दौरान कहा गया कि सत्ता के समान बंटवारे के लिए एक फॉर्मूला तय हुआ है। पर ये सीक्रेट फॉर्मूला है क्या, ना तो बीजेपी और ना ही शिवसेना ने इसका खुलासा किया। अब शिवसेना कह रही है कि मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के बंटवारे की बात हुई है जबकि बीजेपी इससे इनकार कर रही है।

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। 288 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 विधायक चाहिए। शिवसेना और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 9 नवंबर तक की डेडलाइन है।