नासिक: कैमरे में कैद हुई महिला साहूकार की दबंगई, उधार के पैसे नहीं चुकाने पर पति-पत्नी को बुरी तरह पीटा

नासिक जिले के नादगांव में एक महिला साहूकार ने समय पर पैसे और ब्याज नहीं चुकाने पर एक महिला और उसके पति की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना नंदगांव के प्रिंसपल गांव में रविवार को हुई है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महिला साहूकार संगीता वाघ के खिलाफ मारपीट और अवैध व्यवसाय चलाने का केस दर्ज किया है।

15 हजार रुपए लिए थे उधार

जांच में सामने आया है कि पीड़ित महिला के पति ने पिछले साल संगीता से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में पीड़ित की प्राइवेट नौकरी चली गई और वह दाने-दाने को मोहताज हो गया। पीड़ित का दावा है कि इसके बावजूद उसने महिला का ब्याज समय पर चुकाया।

जान से मरवाने की धमकी भी दी

मूल धन लौटाने की मांग को लेकर संगीता अपने कुछ साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंची और फिर पति-पत्नी को बाहर निकाल कर सबके सामने चप्पलों से पीटा। आरोप यह भी है कि संगीता ने पुलिस के पास जाने पर जान से मरवाने की धमकी भी दी थी।