ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपए की चरस के साथ यू-ट्यूब चैनल का मालिक गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने ड्रग्स मामले में शुक्रवार को एक यूट्यूब चैनल के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 kg चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रमुख दत्ता नलवड़े ने बताया कि यूट्यूब चैनल के मालिक का नाम गौतम दत्ता (43) है और जुहू-वर्सोवा लिंक रोड में रहने वाला है। उसे उपनगर अंधेरी (पश्चिम) से गिरफ्तार किया है। गौतम दत्ता के पिता एक म्यूजिक डायरेक्टर भी रह चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि वह बॉलीवुड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और संदेह है कि वह फिल्म कलाकारों को चरस की आपूर्ति करता है। यह जानने के लिए उसके फोन की जांच की जा रही है। पुलिस उसकी डीलिंग चेन और सप्लाई की जानकारी हासिल करने के लिए सभी एंगल खंगाल रहे हैं।

नलवड़े के मुताबिक, एएनसी की बांद्रा यूनिट पश्चिमी उपनगरीय इलाकों गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें अंधेरी पश्चिम में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड स्थित राजश्री बिल्डिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ नजर आया। एएनसी यूनिट के पुलिस अधिकारी ने बताया, 'युवक अपने साथ एक लाल बैग रखा था। इस बैग में क्या था यह जानने के लिए टीम ने उसे पकड़ा था।' उन्होंने कहा, 'आरोपी ने खुलासा किया कि यह मनाली की चरस है। हमने बैग की जांच की और उसमें 50 लाख रुपये कीमत की 1 किलोग्राम हशीश मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।'

आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।