महाराष्ट्र: रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला, प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को जगाया और फेंक दिया ट्रेन के सामने, हुई मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक युवक ने अपनी पत्नी को ट्रेन के सामने फेंक दिया। इस घटना में 30 साल की महिला की मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में यह खौफनाक घटना कैद हो गई। ट्रेन के कटकर महिला की मौत की खबर जब पुलिस को मिली तो सीसीटीवी को चैक किया गया। जिसमें आरोपी अपनी पत्नी को ट्रेन के सामने फेंकता दिख रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

सोमवार सुबह पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद था। सोमवार की सुबह के करीब चार बजे यह घटना हुई। सीसीटीवी में युवक प्लेटफॉर्म पर चक्कर काटता नजर आ रहा है। वह प्लेटफॉर्म पर आ रही ट्रेन पर नजर रखता है। ट्रेन को पास आता देख वह बच्चों संग सो रही अपनी पत्नी को जगाता है। जैसे ही ट्रेन और करीब आती है तो युवक अपनी पत्नी को ट्रैक पर फेंक देता है। ट्रेन की नीचे आने के कारण महिला की मौत हो जाती है। आरोपी युवक अपने दोनों बच्चों और सामान को लेकर प्लेटफॉर्म से भाग निकलता है।

महिला की हत्या किए जाने के मामले पर रेलवे के सहायक पुलिस आयुक्त भजीराव महाजन ने कहा कि अवध एक्सप्रेस के कटकर एक महिला की मौत हो गई है। महिला को उसके पति ने ट्रेन के सामने फेंक दिया था। पत्नी की हत्या करके के बाद युवक बच्चों सहित लेकर फरार हो गया है। उसे दादर और वहां से कल्याण के लिए एक ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। वसई रेलवे पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।