महाराष्ट्र में घटते संक्रमण के साथ लॉकडाउन में राहत देने की तैयारी शुरू, 5 फेज में अनलॉक होगा राज्य

कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में अब संक्रमण कम हो रहा है ऐसे में राज्य को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया 5 फेज में होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री विजय वेडत्तिवर ने कहा कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सालाना एग्जाम निरस्त कर दिए गए हैं।

वेडत्तिवर ने कहा, 'हमने राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक की प्रक्रिया का प्लान बनाया है। पूरा प्लान राज्य में संक्रमण की दर और राज्य के जिलों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता पर आधारित है। जिन जिलों में संक्रमण की दर बहुत कम होगी, वहां कोई प्रतिबंध नहीं होगा।'

जिलों को 5 लेवल में बांटा

राज्य सरकार ने निर्देशों के मुताबिक राज्य के कुल जिलों को 5 लेवल में बांटा गया। लेवल-5 का मतलब है कि इस लेवल के जिलों में संक्रमण दर काफी कम है।

राज्य में कुल 18 जिले ऐसे हैं, जहां किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी। शुक्रवार से इन जिलों में सभी चीजें खोल दी जाएंगी।

राज्य के अन्य जिले, लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3, लेवल 4 में हैं, जहां संक्रमण दर कम होने पर पाबंदियों में छूट मिलेगी।

बुधवार को मिले 15,169 नए मरीज

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57.76 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई। इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को 29,270 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।