महाराष्ट्र में सरकार गठन का नया फार्मूला तैयार, उद्धव ही होंगे CM, 15+14+13 के हिसाब से मिलेगा मंत्रीपद!

महाराष्ट्र में सरकार घठन को लेकर कल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। हालाकि इस मुलाकात के बाद एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन खबरे आ रही है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बातचीत साफ हा गई है और नई सरकार दिसंबर की शुरुआत तक अपना काम संभाल लेगी। इस सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) मुख्यमंत्री (Chief Minister) होंगे और एनसीपी-कांग्रेस के पास दो डिप्टी सीएम के पद रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस बात पर भी कोई दो राय नहीं है कि उद्धव ही पूरे पांच साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे और इस दौरान कोई भी रोटेशनल पॉलिसी नहीं होगी।

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, 42 मंत्रीपद भी पार्टियों की सीटों के हिसाब से ही तय होंगे। सूबे में शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस के हाथ 44 सीटें आई हैं। इस हिसाब से मंत्रीपद भी 15, 14 और 13 के अनुपात तय करने की संभावना है। वहीं, शिवसेना ने स्पीकर के पद के लिए फैसला कांग्रेस और एनसीपी पर छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यह पूरा स्ट्रक्चर एनसीपी चीफ शरद पवार का ही डिजाइन किया हुआ है। महाराष्ट्र में गैर बीजेपी सरकार बनाने के लिए शरद पवार पूरी तरह तैयार है लेकिन मीडिया के सामने इस संबंध में कोई भी पत्ते नहीं खोलना चाहते। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सोनिया गांधी के साथ उन्होंने केवल महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थिति को लेकर बातचीत की है। हम सभी स्‍थिति को देख रहे हैं और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेंगे।

वही शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। संजय राउत बोले कि भाजपा ने हमें धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि ये पक्का है कि शिवसेना ही राज्य में सरकार बनाएगी। शरद पवार को लेकर उन्होंने कहा कि शरद पवार को समझने में कई जन्म लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि पवार साहेब का कद बड़ा है, प्रधानमंत्री उनकी तारीफ कर सकते हैं। संजय राउत ने कहा कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात शरद पवार की अगुवाई में ही होगी। संजय राउत ने बयान दिया कि मुझे शरद पवार पर कोई शक नहीं है, दिसंबर के पहले हफ्ते में हम सरकार बनाएंगे।