महाराष्ट्र / राज्य में 29,100 संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट 22%, मुंबई में तैयार हुआ देश का पहला ओपन हॉस्पिटल

कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में 29 हजार 100 तक पहुंच गए है। यहां पिछले 24 घंटे में 1576 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक 1068 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना एक्टिव केस 21,467 हैं। मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 17671 केस हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 933 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना से अब तक 655 लोगों की जान जा चुकी है।
तैयार हुआ एक हजार बेड का ओपन हॉस्पिटल

मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा में एमएमआरडीए मैदान में देश का पहला ओपन हॉस्पिटल तैयार हो गया है। 1008 बेड वाले इस ओपन हॉस्पिटल में मरीजों के रहने, ऑक्सीजन और जांच की सुविधाएं हैं। हॉस्पिटल में नॉन क्रिटिकल संक्रमितों का इलाज होगा।

लॉकडाउन को लेकर शरद पवार और सीएम ठाकरे में चर्चा

कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति और लॉकडाउन 4 को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक के बाद सीएम ठाकरे ने कहा, 'लॉकडाउन की स्थिति, राज्य की अगले चरण की योजनाओं और कुछ हिस्सों में आर्थिक गतिविधयां बहाल करने के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।'

वहीं, राकांपा ने ट्वीट किया, 'राकांपा प्रमुख शरद पवार ने केन्द्र द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज, प्रवासी मजूदरों की समस्या, बेरोजगारी और औद्योगिक मामलों की समीक्षा की और आगे की नीति दिशा तय करने पर भी चर्चा हुई।'

मुंबई में रिकवरी रेट 25%

मुंबई में रिकवरी रेट 25% है वहीं राज्य में 22% रिकवरी रेट है। मुंबई में हर चौथा मरीज ठीक हो रहा है। राज्य में 14 मई तक 27,524 केस सामने आए। इलाज के बाद इनमें से 6,059 मरीज ठीक होकर घर गए। मुंबई से सटे उपनगरों में मीरा-भाईंदर का रिकवरी रेट सबसे बेहतर 60% है। उल्हासनगर में 81 में से सिर्फ 11 मरीज ठीक हुए।

बीएमसी ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारी की

- गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी डेट 5 दिन के आसपास है तो उनकी कोरोना जांच करवाना अनिवार्य होगा

- डॉक्टरों को भी सिर्फ उन्हीं लोगों को कोरोना जांच की सलाह देनी है, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे। इसके साथ ही नियमित डायलिसिस कराने वाले मरीजों की हर बार कोरोना टेस्ट नहीं कराना होगा, इनमें कोरोना के लक्षण पाएं जाएंगे, तभी टेस्ट किया जाएगा।

- कोरोना की जांच करने के लिए आपके पास सरकारी, बीएमसी या फिर रजिस्टर्ड डॉक्टरों की प्रिस्क्रिप्शन अनिवार्य है

- कोरोना संक्रमित मरीज के कॉन्टेक्ट में आए परिवार के सदस्य और क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की अब कोरोना जांच 5वें या फिर 14वें दिन एक ही बार होगी। अगर जांच रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण नही पाए जाते तो उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा

बीएमसी ने 250 बसों को एम्बुलेंस बनाने का लिया फैसला

मरीजों को हॉस्पिटल और हाई रिस्क कॉन्टैक्ट वालों को क्वारैंटाइन सेंटर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की कमी दूर करने के लिए बीएमसी ने 250 बसों को एम्बुलेंस बनाने का फैसला किया है। इनमें 50 बेस्ट बसें और 200 मिनी बसें शामिल हैं। इनमें से आधी एम्बुलेंस बनकर तैयार हैं।

1140 पुलिसकर्मी संक्रमित, 10 की मौत

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19)से 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 862 एक्टिव केस है। 268 मरीज ठीक हो गए हैं और 10 की मौत हो गई है। 57 वर्षीय मुंबई पुलिस के अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर ये जानकारी दी। मधुकर माने 15 दिनों से छुट्टी पर थे।