महाराष्ट्र में एक दिन में 103 कोरोना मरीजों की मौत, 24,948 नए केस आए

महाराष्ट्र में कोरोना ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 103 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 110 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे अब तक नए संस्करण से प्रभावित रोगियों की कुल संख्या राज्य में 3,040 पहुंच गई है। वहीं, एक दिन में संक्रमण के 24,948 नए केस आए, इससे पहले गुरुवार को 25,425 मरीज मिले थे। राज्य में इस वक्त 2.66 लाख से अधिक कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से सबसे अधिक सक्रिय मामले (85,629) पुणे में हैं। राज्य के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में 14,61,370 लोग होम क्वॉरंटाइन में हैं, जबकि 3200 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटाइन में हैं।

मुंबई में कोरोना मामलों में कमी

मुंबई में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। यहां शुक्रवार को 1312 मरीजों की पुष्टि हुई, जो गुरुवार के 1,384 संक्रमणों की तुलना में थोड़ा कम है। हालांकि, कोविड-19 सकारात्मकता दर 3.25% से बढ़कर 4.73% हो गई।