महाराष्ट्र के बीड में सोमवार रात को एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना बीड के घाटनादूर में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को करीब 10 बजे अंबाजोगई की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे स्टॉल पर खड़े 4 लोगों को रौंद दिया। इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार स्टॉल पर खड़े लोगों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इस कार में भी तीन लोग सवार थे। वे भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी ने नशा किया हुआ था। वहीं हादसे में मरने वालों की पहचान 28 साल के वैभव सतीश गिरि, 30 साल के लहू बाबन कातुले और 47 साल के रमेश विट्ठल फुलारी के रूप में हुई है।
हादसे के बाद दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक रमेश फुलारी की मौत अस्पताल में हुई है। वहीं 50 साल के उद्धव निवरुती दोडतले गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।