महाराष्ट्र में सीटों का हुआ बटवारा, BJP ने जारी की 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharastra Assembly election 2019) के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 12 मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया है, जबकि 91 विधायकों को फिर से टिकट मिला है। महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किए जाएंगे और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Dadnavis) को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से उतारा गया है। बीजेपी की जारी लिस्ट के मुताबिक चंद्रकात पाटिल को कोथरुड से टिकट मिला है। इसके अलावा शिवाजी महाराज के परिवार से शिवेंद्र सिंह को टिकट मिला है। वह सतारा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटिल को बीजेपी ने शिरडी से टिकट दिया है। इसके अलावा जामनेर से गिरीश महाजन को टिकट मिला है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। इस दौरान अरुण सिंह ने घोषणा की कि पार्टी शिवसेना सहित अपने चार सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी ने सतारा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट से छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन भोसले को मैदान में उतारा गया है।

इसके साथ ही शिवसेना ने 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिससे ये भी साफ हो गया है कि शिवसेना राज्य की 288 सीटों में से 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 2 एमएलसी उसे बीजेपी के कोटे से मिलेंगे।

इससे एक दिन पहले सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (ML khattar) को करनाल से चुनाव मैदान में उतारा है। सूची में मौजूदा 38 विधायकों को भी टिकट दिया गया है, वहीं, 7 विधायकों का टिकट काटा गया है। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं।