महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक लड़की ने चलते ऑटो से सड़क पर छलांग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इससे बचने के लिए वह तेज रफ्तार ऑटो से कूद गई। लड़की ऑटो में अकेली बैठी थी। ऐसे में ड्राइवर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। खुद को बचाने के लिए उसने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। सड़क पर गिरने से उसके सिर में चोट लगी है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी पहचान सैयद अकबर हमीद के रूप में हुई है। यह पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किशोरी को ऑटो से कूदते हुए देखा जा सकता है।
इंस्पेक्टर गणपत दराडे ने बताया कि छात्रा उस्मानपुरा इलाके से ऑटो में अपने घर जा रही थी। ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की, ऐसे में वह ऑटो से कूद गई। उसके सिर में चोट लगी है, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरंगाबाद के क्रांति चौक थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।