महाराष्ट्र के हॉस्टल में 229 छात्र COVID-19 पॉजिटिव, 3 स्टाफ भी संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। बुधवार को महाराष्ट्र में 8,807 मामले सामने आए हैं। इसके पहले 21 अक्टूबर को 8,142 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालात भयावह होते देख महाराष्ट्र सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। इस बीच, महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक ब्वॉयज हॉस्टल में एकसाथ 229 स्टूडेंट्स और 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस हॉस्टल में अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुल्ढाना और अकोला के 327 स्टूडेंट्स रहते हैं। अब पूरे हॉस्टल को क्वारैंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है। वाशिम वही जिला है जहां, दो दिन पहले राज्य के मंत्री संजय राठौड़ हजारों की भीड़ लेकर एक मंदिर में पहुंचे थे।

महाराष्ट्र में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने से हड़कंप मचा है। कर्नाटक और गुजरात जैसे पड़ोसी राज्यों की ओर से पहले ही ट्रैवल बैन लागू किए जा चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के लातूर में 27 और 28 फरवरी को जनता कर्फ्यू रहेगा। लातूर में 7 से 15 फरवरी के बीच कोरोना के 261 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। पिछले एक हफ्ते में यहां 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने जनता कर्फ्यू का फैसला किया।

बता दे, राज्य में बुधवार को 8 हजार 807 संक्रमितों की पहचान हुई। 2 हजार 772 मरीज ठीक हुए और 80 की मौत हो गई। यह 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है। तब 9 हजार 60 मरीजों की पहचान हुई थी। अब तक 21.21 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 20.08 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 51 हजार 937 ने इस महामारी से जान गंवाई है। 59 हजार 358 का इलाज चल रहा है।