महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है। पुणे के लोनावाला के पास खंडाला घाट इलाके में शिंद्रोपा मंदिर के पास एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, और 25 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस साइड बैरियर तोड़कर लगभग 500 फीट गहरी घाटी में जा गिरी। यह बस मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी। बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलती ही मौक पर पुलिस टीम ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह हादसा शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे हुआ है।
घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर क्रेन मंगाई गई है, इसी के साथ घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है।