महाकुंभ 2025 में एक ऐसी सुबह आई, जिसे कोई भी कभी सोचने नहीं चाहेगा। आज (29 जनवरी) तड़के करीब 2 बजे के आसपास प्रयागराज में मौनी अमावस्या (Mauni Amwasya) के दिन शाही स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप करीब 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अपनी जान गवानी पड़ी। आज लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान था, जिससे भीड़भाड़ और खतरे की स्थिति उत्पन्न हुई।
इससे एक बात और साफ होती है कि ऐसे भारी मेलों में आपके प्रियजनों के साथ रहना, उनका ध्यान रखना और अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना बेहद जरूरी है। ऐसे में यदि आप या आपके प्रियजन किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में फंसे हों, तो आप प्रयागराज कुंभ मेला अथॉरिटी से निम्नलिखित तरीकों से संपर्क कर सकते हैं:
प्रयागराज मेला अथॉरिटी संपर्क विवरण: प्रयागराज मेला अथॉरिटी: 0532-2504011, 0532-2500775
महाकुंभ व्हाट्सऐप चैटबॉट: 08887847135
महाकुंभ फायर हेल्पलाइन: 1945
महाकुंभ फूड एंड सप्लाई हेल्पलाइन: 1010
महाकुंभ हेल्पलाइन: 1920
महाकुंभ एंबुलेंस: 102, 108
खोया-पाया हेल्पलाइन: 0532-2504011, 0532-2500775
महाकुंभ मेला पुलिस हेल्पलाइन नंबर: 1944
महाकुंभ डिजास्टर हेल्पलाइन: 1077
ईमेल: info.mahakumbh25@gmail.com
इसके अलावा आप कुंभ की वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं।
महाकुंभ के सोशल मीडिया अकाउंट्स: X (Twitter) अकाउंट: https://x.com/MahaKumbh_2025/
फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/upmahakumbh
इंस्टाग्राम अकाउंट: https://www.instagram.com/mahakumbh_25
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर:उत्तराखंड सरकार ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि आप उत्तराखंड से महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो निम्नलिखित नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं:
टोल-फ्री नंबर: 1070, 8218867005, 9058441404
कृपया इन हेल्पलाइनों का उपयोग करें और महाकुंभ में अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें।