मध्यप्रदेश सरकार कोरोना की गिरफ्त में, शिवराज के बाद 24 घंटे में 2 और मंत्री संक्रमित

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस के 628 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29 हजार 217 हो गए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 830 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से इंदौर में 2 मौत, 1 मौत भोपाल में और छत्तरपुर में 3 लोगों की मौत हुई। जबकि उज्जैन में 1, रतलाम में 1, टीकमगढ़ में 1 और सीहोर में भी 1 मौत हुई।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद राज्य सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एमपी के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनको मिलाकर अब मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा उनकी कैबिनेट के तीन मंत्रियों को अबतक कोरोना हो चुका है। कोरोना पॉजिटिव आए रामखेलावन पटेल को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। बता दें कि कल रात को ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

शिवराज सिंह चौहान से पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।

बता दे, फिलहाल मध्यप्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 8 हजार 44 है। जबकि राज्य में 20 हजार 343 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।