मध्य प्रदेश / बिना मास्क के घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो चेहरे पर बांध लिया पत्नी का पेटीकोट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह भी सामने आ रही है कि लोग संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है- लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। दमोह जिले के बांदकपुर कस्बे में अब पुलिस लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी है।

रविवार सुबह इसी मुहिम में पुलिस जब बाजार में गश्त कर रही थी, उसी दौरान एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते दिखा। पुलिस ने युवक से जैसे ही बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की बात कही तो उसने अपने बैग में से पत्नी के लिए खरीदा 'पेटीकोट' नाड़े से बांध लिया। युवक को ऐसा करते देख पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हालांकि पुलिस ने उसे रेडीमेड मास्क लगाने या चेहरे को गमछे से ढंकने की सलाह भी दी।

बता दे, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 874 नए मरीज मिले वहीं, 12 लोगों की मौत भी हुई है।आज मिले मामलों के बाद कुल संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हजार 800 तक पहुंच गई है। कुल मौतों की संख्या 811 हो गई है।