मध्य प्रदेश / टला बड़ा हादसा, इस युवक ने हीरो बनकर बचाई लोगों की जान, जाने क्या है मामला?

मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवक की बहादुरी ने बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल बालाघाट के एक रिहायशी इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी में डीजल भरवाते ही भयानक आग लग गई। गाड़ी में आग लगने के बाद बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन वहां मौजूद एक युवक ने बिना अपनी जान की परवाह किए हुए गाड़ी को धक्का मारकर पेट्रोल पंप से दूर ले गया ताकि वहां आग ना फैले।

आसपास के लोग जहां घटना का फोटो ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे वहीं मुकेश कटरे नाम का युवक भागता हुआ आया और कार को धकेल कर पेट्रोल पंप से कुछ दूर ले गया जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। अब युवक के इस साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कई लोगों की जान बचाने वाले मुकेश कटरे ने कहा मेरी पास में ही दुकान है और मैंने कार को जलते हुए देख लिया था। मुकेश दौड़कर कार के पास गया और वह स्टीयरिंग की चाबी घुमाकर जलती हुई कार को कुछ दूर तक धकेलता रहा ताकि पेट्रोल पंप पर आग न लग जाए।