कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुई महिला डॉक्टर, जांच जारी

मध्य प्रदेश में कोरोना फिर तेजी से फैल रहा है। राज्य में शनिवार को 675 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 496 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2।67 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2।59 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,885 मरीजों की मौत हो गई। 4,512 का इलाज चल रहा है। शनिवार को भी जबलपुर में 47 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 247 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जबलपुर के सरकारी गांधी मेडिकल कॉलेज की एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। अधिकारियों ने इसे लेकर शनिवार को जानकारी दी है।

डॉक्टर के करीबी लोगों ने कहा कि डॉक्टर का मानना था कि टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। शायद इसी लापरवाही की वजह से उन्हें टीका लगाने के बाद भी संक्रमण हुई है। उन्होंने बताया कि 48 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना टीके के पहली खुराक 16 जनवरी को मिली थी जबकि दूसरी खुराक एक मार्च को मिली। 10 मार्च को महिला डॉक्टर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही जिले के अधिकारियों ने कहा है कि अभी लापरवाही ठीक है। टीका लगने के मतलब यह नहीं है कि हम मास्क नहीं पहनेंगे। अभी सावधानी बहुत जरूरी है।