मध्य प्रदेश : स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप, 10 हजार वैक्सीन का ऑर्डर देने वाला अस्पताल ही हो गया गायब

मध्य प्रदेश के जबलपुर का स्वास्थ्य विभाग पिछले कुछ दिनों से एक ऐसे अस्पताल की खोज कर रहा है जिसने सीरम इंस्टीट्यूट में 10 हजार कोविशील्ड वैक्सीन का आर्डर दिया है। जबलपुर से मैक्स हेल्थ केयर नाम के एक अस्पताल ने सीरम इंस्टीट्यूट में 10 हजार कोविशील्ड का आर्डर दिया था। अब विभाग के अफसरों का दावा है‌ कि मैक्स हेल्थ केयर नाम से ना तो कोई हॉस्पिटल है और ना ही कोई क्लीनिक जबलपुर में है।

बता दे, 25 मई को सीरम इंस्टीट्यूट में मध्य प्रदेश के 6 निजी अस्पतालों ने कोविशील्ड का आर्डर दिया था। इसमें भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के एक-एक हॉस्पिटल का नाम था और इंदौर के तीन अस्पताल थे।

दरअसल, 10 हजार कोविशील्ड वैक्सीन के आर्डर मिलने के बाद अस्पताल की कोल्ड स्टोरेज क्षमता की जांच के लिए भोपाल हेडक्वार्टर से जबलपुर के स्वास्थ्य महकमे को अस्पताल के संबंध में जानकारी जुटाने का आदेश आया। आदेश के बाद जबलपुर के टीकाकरण अधिकारी मैक्स हेल्थ केयर अस्पताल की जानकारी जुटाने में लग गए, लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद इस नाम का जबलपुर में ना तो कोई हॉस्पिटल है और ना ही कोई क्लीनिक मिला।

अस्पताल ना मिलने के बाद टीकाकरण अधिकारी ने हॉस्पिटल ना होने की जानकारी भोपाल हेडक्वार्टर भेज दी। अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि आखिरकार किसने इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन का आर्डर दिया था और ऑर्डर देने वाले ने आखिरकार क्यों गलत पता दिया। हालांकि टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन रवाना हुई या नहीं इस बात की जानकारी उनके पास नहीं है, लेकिन टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना शहर में कोई भी हॉस्पिटल वैक्सीन नहीं लगा सकता।

टीकाकरण अधिकारीयों का कहना है कि कालाबाजारी की कोशिश का अंदेशा नहीं के बराबर है‌ फिर भी हमने पूरी रिपोर्ट भोपाल भेज दी है। साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट से भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर किसने इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन का आर्डर दिया था।