MP News: दतिया कॉलेज में हिजाब में दिखी लड़की, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा; प्रिंसिपल ने जारी किए ड्रेस संबंधित दिशा-निर्देश

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद की चिंगारी मध्यप्रदेश तक पहुंच गई। सोमवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में हिजाब पर बवाल हो गया। दरअसल, दतिया कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रबंधन भी हरकत में आया। हालात बिगड़ते देख कॉलेज प्राचार्य डीआर राहुल ने नोटिस जारी कर कॉलेज में सामान्य ड्रेस में आने का नोटिस जारी कर दिया।

दरअसल, वैलेंटाइन-डे के मौके पर विहिप, बजरंग-दल और दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ता कॉलेज में चल रही गतिविधियां देखने आए थे। इसी दौरान जब उन्होंने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा, तो विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने नकाब, बुर्का आदि पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाने संबंधी एक नोटिस जारी कर दिया। इस दौरान विहिप के सह जिला-मंत्री अजय राज हिंदू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, दुर्गा-वाहनी की जिला संयोजिका रानी शर्मा, अभयदेश झा, लालजी शुक्ल, सत्यम समाधिया, अभिषेक सेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

प्राचार्य डीआर राहुल का कहना है कि परिसर में निरीक्षण के दौरान पता चला कि कोई बच्ची हिजाब पहनकर आई थी। जब तक हम वहां पहुंचे, बच्ची जा चुकी थी। ड्रेस संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।